डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- किसान आंदोलन की वापसी को हार जीत के चश्मे से न देखा जाए
punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 05:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की समाप्ति को किसी की हार या जीत के नजरिये न देखने की अपील की है। मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि किसानों ने आंदोलन वापस लेकर स्वागतयोग्य पहल की है। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरु से ही संवेदनशील रही है।
तीन कृषि कानूनों की वापसी को विपक्षी दलों की ओर से सरकार की हार बताए जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि कृषि कानून या किसान आंदोलन की वापसी को हार जीत के नजरिये से देखने वाले ही वस्तुत: इस विषय पर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील विषय पर राजनीति करना उचित नहीं है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कृषि कानूनों की वापसी को किसानों की जीत और सरकार की हार बताते हुए कहा था कि सरकार को किसानों के द्दढ़निश्चय के आगे झुकने के लिए विवश होना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप ही कृषि कानूनों की वापसी हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद