बुलंदशहर पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, 89 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 03:29 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज बुलंदशहर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया। 89 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास डिप्टी सीएम ने किया। कोरोना संकट को देखते प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिग पालन कराने का भी प्रवन्ध किया था। कार्यक्रम में आने वाले के लिए स्‍कैनिंग और सैनिटाइजर की व्‍यवस्‍था की गई थी। डीप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम स्‍थल पर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, मंत्री कपिलदेव और मंत्री अनिल शर्मा भी मैजूद रहे।  89 करोड़ की परियोजनाओं से बुलंद शहर की जनता में खुशी का माहौल है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने 89 करोड़ की परियोजनाओं का लोर्कापण करने के बाद पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की।  उन्होंने पीडब्ल्यूडी की 145 किलो मीटर लंबी सड़कों जल्द से जल्द तैयार करने का दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम समापन के बाद केशव प्रसाद मौर्य भाजपा कार्यकर्ताओं के घर भी जाएगें। 

Ramkesh