महागठबंधन पर बोले मौर्य- केवल नेता ही बचेंगे, जनता उनके साथ नहीं

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 05:50 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश के पिता की सरकार थी तब अयोध्या में गोली चली और वो भगवान विष्णु का मंदिर बनाने की बात करते हैं।

मौर्या ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और देश के 70 प्रतिशत हिस्से में उनके राज्य की सरकार है और केंद्र में भी सरकार है। 2019 में फिर से सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं। 17 नवंबर को पूरे संसदीय क्षेत्रों में कमल सन्देश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष समेत बूथ कार्यकर्ता मोटर साइकिल से चलेंगे। 

महागठबंधन पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि इसमें केवल नेता ही बचेंगे, जनता उनके साथ नहीं रहेगी। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य आज कानपुर में आयोजित समन्वय समिति पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने सीएसए पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये सब बातें कहीं।  
 

Tamanna Bhardwaj