डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना, कहा-राम मंदिर का विरोध वाले नेता है अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 02:01 PM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को राम मंदिर का विरोध करने वाला नेता बताते हुए कहा की अखिलेश यादव उस परिवार से आते हैं जिसके सत्ता में रहते निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई। समाजवादी पार्टी के सरकार में रहते अयोध्या में खून की होली खेली गई। इस लिए अखिलेश यादव को राम मंदिर के मुद्दे पर बोलने का नैतिक कोई अधिकार नहीं है। डिप्टी सीएम ने कहा की अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस लिए अखिलेश यादव हों, राहुल गांधी या फिर प्रियंका वाड्रा हों सभी राम मंदिर विरोधी नेताओं को दर्द हो रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा की यह सभी नेता राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश कर रहें हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा की यह पार्टी यूपी में कहीं दिखाई नहीं देती है।

बता दें की बीजेपी ने आज प्रयागराज में बीजेपी ने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी की घोषणा की है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी लक्ष्मण आचार्य ने गंगापार के हंडिया के रहने वाले डॉ वीके सिंह को प्रत्याशी की घोषणा की। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा की पूरे प्रदेश में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होने कहा की सपा के राज में गुंडागर्दी और प्रशासनिक हस्तक्षेप से जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव जीते जाते थे।उन्होने दावा किया की बीजेपी पूरे प्रदेश में निष्पक्ष और ईमानदारी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करेगी। इस दौरान राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल सही बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static