डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा-  सपा की नाव में जो भी सवार वह भागने की कर रहा तैयारी

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:03 PM (IST)

लखनऊ: विधानसभा बजट सत्र के दौरान कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर जुबानी हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकार में है। समाजवादी पार्टी की नाव में बड़ा छेद है जो भी उस नाव में सवार हैं वह लोग भागने की तैयारी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी की तरफ आगे बढ़ रही है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की हो रही जनसभा को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन तीन नही तीस तीस सभाएं कर ले अभी उसका खाता भी खुलने वाला नहीं है। आम आदमी पार्टी ने ईमानदारी के नाम पर कितनी बेईमानी की है सब जानते है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध कितने भी पॉइंट तैयार करें लेकिन समाजवादी पार्टी का शासन काल और गुंडाराज सब ने देखा। जनता भाजपा के साथ है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा विपक्ष पूरी तरीके से डिरेल हो गया है। उपचुनाव में विपक्ष को जनता ने विपक्ष को नकार दिया है। आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में एक बार बीजेपी की सरकार बनेगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static