डिप्टी CM मौर्य का दावा, कहा- बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 06:31 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर चल रही है और पार्टी इस राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। मौर्य ने रविवार को कहा कि पिछले तीन महीनों से वह पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं और आम लोगों से संवाद के आधार पर कह सकते हैं कि राज्य में भाजपा के पक्ष में ऐसी जबरदस्त लहर चल रही है जो 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भी नहीं चल रही थी।

मौर्य ने दावा करते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के अब गिने-चुने दिन ही रह गए हैं। दो मई, दीदी गई।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में जनता 'बुआ भतीजे' (ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी) की जोड़ी को उसी तरह खारिज कर देगी, जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने बुआ भतीजे (मायावती और अखिलेश यादव) की जोड़ी को ठुकराया था। पश्चिम बंगाल के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सवाल किया, ‘‘आखिर दीदी को जय श्रीराम के नारे से परेशानी क्यों होती है? ऐसा सिर्फ इसलिए है कि वह तुष्टीकरण की राजनीति करके घुसपैठियों के वोट हासिल करना चाहती हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi