डिप्टी CM का तंज- ​सांप्रदायिक होने के डर से नहीं जाते थे अयोध्या, आज कर रहे रामलला के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 11:22 AM (IST)

गोरखपुरः यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन और सतीश चंद्र मिश्रा के अयोध्या दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग जाति और धर्म के आधार पर बात कर रहे हैं। यूपी में पहले किसी भी दल के बड़े नेता हनुमान जी और श्रीरामलला के दर्शन नहीं करते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनका वोट बैंक ही न खिसक जाए। कहीं उन्हे कोई सम्प्रदायिक न कह दे। आज पीएम मोदी और सीएम योगी ने बताया कि अपनी संस्कृति और सभ्यता से कैसे जुड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में रहना है तो भारतीय संस्कृति को स्वीकारना होगा। हिन्दुस्तान में रहना है तो भारतीयता स्वीकार करनी होगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जब नारा लगाते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तब विपक्ष हम पर कटाक्ष करता था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। पर पीएम मोदी जी और सीएम योगी ने तारीख भी बता दी, साथ ही अयोध्या में विराट मंदिर निर्माण का मार्ग भी बना दिया। बता दें कि डिप्टी सीएम ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल के शिलान्यास के कार्यक्रम दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए उक्त बातें कहीं। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj