सवर्णों को 10% आरक्षण पर बोले डिप्टी CM-पहली बार किसी सरकार ने गरीबों के लिए लिया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 10:38 AM (IST)

लखनऊ: आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा(Dinesh Sharma)ने कहा कि इस फैसले में सबका साथ सबका विकास झलकता है और सभी दलों को इसका स्वागत करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने जाति धर्म से ऊपर उठकर गरीबों के लिए फैसला लिया है।

सीबीआई(CBI) के दुरुपयोग करने के विपक्ष के आरोप पर शर्मा ने कहा कि भाजपा(BJP)किसी वैधानिक संस्थान का दुरुपयोग नहीं करती और ऐसे आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सपा बसपा(SP-BSP) आरोप लगाते थे कि कांग्रेस(Congress)सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और अब चूंकि सपा बसपा नजदीक आ रहे हैं इसलिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं।  

Ruby