UP बोर्ड भी कम करेगा 30% सिलेबस: डिप्टी CM दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 10:27 AM (IST)

लखनऊः सीबीएसई के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम को 30 फीसदी कम करने का निर्णय लिया गया है। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने गुरूवार को बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कमी कर बचे हुए 70 फीसदी पाठ्यक्रम को तीन भागों में विभाजित करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

पहले भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग जिस को कक्षावार, विषयवार,अध्यायवार वीडियोज बनाकर आनलाइन पढ़ाया जाएगा एवं स्वयंप्रभा चैनल एवं दूरदर्शन यूपी पर प्रसारित किया जाएगा जबकि दूसरे भाग में पाठ्यक्रम का वह हिस्सा जो छात्र द्वारा स्वाअध्ययन किया जा सकता है। तीसरे में पाठ्यक्रम का वह भाग जो प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से छात्रों द्वारा किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षावार, विषयवार, अध्यायवार बनाए गए शैक्षिक पंचांग के अनुसार शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप का माहवार वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर निर्मित किया जाएगा, शैक्षिक पंचांग के अनुसार विद्यालयों में पाठ्यक्रम को पढ़ाने, मूल्यांकन कराने, मॉनिटरिंग कराने के लिये विद्यालय,जिला, मंडल और राज्य स्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को निर्मित किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षावार,विषयवार, अध्यायवार प्रश्न पत्र बैंक बनाकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा, इनका मूल्यांकन मासिक, त्रैमासिक एवं वार्षिक आधार पर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static