डिप्टी CMO रिश्वत लेते गिरफ्तार, जांच रिपोर्ट के नाम पर मांगी थी घूस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 12:46 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डिप्टी सीएमओ को कथित रूप से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। मेरठ विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर भगवान के अनुसार मेरठ के सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को विजिलेंस टीम ने छापा मारा और डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक निगम को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने जांच रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस ली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक सीएमओ को सरकारी डेंटल सर्जन नीरज कुमार की गंगानगर में प्राइवेट प्रैक्टिस करने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच डिप्टी सीएमओ डॉ.अशोक निगम कर रहे थे। जांच रिपोर्ट सही लगाने के नाम पर आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार डॉ. अशोक निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।