मुख्य डाकघर में डिप्टी पोस्ट मास्टर ने किया लाखों का घोटाला, हुआ खुलासा

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 04:18 PM (IST)

बरेलीः बरेली के मुख्य डाकघर में डिप्टी पोस्ट मास्टर द्वारा अपने परिजनों के नाम पर चेक काटकर लाखों रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पोस्ट ऑफिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पोस्ट मास्टर वाईके शर्मा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही शहर कोतवाली में गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और सभी बैंकों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि सिविल लाइन स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में सुपरवाइजर वाईके शर्मा उप पोस्ट मास्टर पद पर पिछले 2 वर्ष से कार्यरत थे। उनके पास खातेदारों के भुगतान करने का भी काम था, इसलिए डाक विभाग की ओर से उन्हें चेक बुक उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने इस काउंटर पर रहते हुए धीरे-धीरे अपने परिजनों के नाम से कई चेक काटे और लाखों रुपए निकाल लिए।

वहीं मामला सामने आने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया। प्रारंभिक जांच में अभी तक 89 लाख रुपए का गबन सामने आया है। उनके सभी लेनदेन संबंधी अभिलेख जब्त कर छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शर्मा ने कई बैंकों में अपने खाते खुलवा रखे हैं, डाक विभाग से जारी चेक इन्हीं बैंकों से कैश होते थे।