आजम की आपत्तिजनक टिप्पणी का रमा ने दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा...

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 01:10 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा में गुरुवार को सपा सांसद आजम खान ने डिप्टी स्पीकर रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसपर लोकसभा में हंगामा हो गया। इस पर रमा देवी ने शुक्रवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'आज़म खान ने कभी औरतों की इज्‍जत नहीं की। हम सभी जानते हैं कि उन्‍होंने जया प्रदा को लेकर क्‍या कहा था। इन्‍हें लोकसभा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

एक निजी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए रमा देवी ने कहा कि मैं स्‍पीकर से आज़म खान को बर्खास्‍त करने का अनुरोध करूंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज़म को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान सभापति की कुर्सी पर बैठी रमा देवी पर आजम ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी। जिसके बाद लोकसभा में हंगामा मच गया। बीजेपी सांसदों ने आजम को माफी मांगने के लिए भी कहा। जिसके बाद आजम सदन से वॉक आउट कर गए।
 

Tamanna Bhardwaj