ट्विटर पर PM की आपत्तिजनक फोटो शेयर करना कांग्रेस की इस पूर्व सांसद को पड़ा भारी, FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:19 AM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करना कांग्रेस की पूर्व सांसद और पार्टी की सोशल मीडिया संचालिका दिव्या स्पंदना को महंगा पड़ गया। दिव्या के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

यह एफआईआर लखनऊ के अधिवक्ता रिजवान अहमद की तरफ से दर्ज कराई गई है। दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड की थी। उनके ट्वीट से बीजेपी नेताओं के साथ ही आमजन में भी असंतोष फैल गया। फिलहाल, पुलिस ने उनके ट्वीट का विवरण ढूंढना शुरू कर दिया है। 

 

Deepika Rajput