मुठभेड़ में वांछित चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, 33 संगीन मामलों में नामजद

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 12:36 PM (IST)

मेरठ: यूपी पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ एनकाउंटर करके बदमाशों को ढेर कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस व गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली से 10 हजार का इनामी गोतस्कर घायल हो गया। साथ ही इस मुठभेड़ में बदमाश के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल घटना अब्दुल्लापुर नाला रोड की है। जहां पर पुलिस को कई दिनों से गोमांस की तस्करी की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार सुबह 10 बजे बेगमपुल पर घेराबंदी की। तभी थोड़ी देर बाद आई सिल्वर रंग की सेंट्रो कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो सवार लोगों ने कार की गति तेज कर दी।

वहीं पीछा करते हुए तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। उसकी पहचान भावनपुर के गांव जेई निवासी इस्लाम ऊर्फ इस्लू पुत्र जबरदीन के रूप में हुई। 

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी पर थाना भावनपुर व इंचौली में गोकशी, पशु क्रूरता अधिनियम, नकबजनी सहित 33 संगीन मामले दर्ज हैं। भावनपुर के 3 मामलों में वांछित चलने के कारण 10 हजार का इनाम घोषित है।