UP में हुई भारी बारिश के बावजूद सभी तटबन्ध सुरक्षित, कहीं भी चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 05:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं और कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। राज्य के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने आज यहां बताया कि प्रदेश में गत 24 घंटे में 0.1 मि मी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 9.7 मिमी के सापेक्ष 1.03 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 180.9 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 228.9 मिमी के सापेक्ष 79 प्रतिशत है। 

प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जिलो में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 37 टीमें तैनाती की गयी है, 291 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 126 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। अभी बचाव दलों ने 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 3675 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं।

अब तक कुल 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 330 बाढ़ शरणालय तथा 590 बाढ़ चैकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में 24 घंटे में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 02 अब तक कुल 142 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। इस दौरान टीकाकरण की संख्या 1704 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 75795 है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj