CM योगी के निर्देश के बावजूद खुले प्राइवेट स्कूल, शॉपिंग मॉल में भी उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 06:42 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: देश में कोरोना वायरस को महामारी की श्रेणी में लाए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों, सिनेमा हॉल व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। लेकिन सीएम योगी का यह आदेश सिद्धार्थनगर जिले में पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है। बता दें कि सोमवार को प्राइवेट स्कूल व मुख्यालय स्थित मॉल खुला रहा।

जानकारी मुताबिक जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर जोगिया उदयपुर में सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल स्थापित है। सोमवार को यह स्कूल खुला रहा। बैग टांगे हुए बच्चे स्कूल जाते हुए साफ-साफ नजर आए। यहां शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया। इसी तरह मुख्यालय स्थित एक मॉल भी खुला रहा। हालांकि, जिम, स्वीमिंग पूल व सरकारी स्कूल बंद नजर आए।
PunjabKesari
वहीं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। यहां अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है। जो स्कूल कॉलेज अब भी खुल रहे हैं। उन्हें नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static