योगी सरकार की सख्ती के बावजूद गंगा नदी में प्रवाहित हो रहे शव, पुलिस ने बलिया में 2 शवों को कराया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 10:25 PM (IST)

बलिया: जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर इलाके में गंगा नदी में और दो शव मिले हैं। नरही थाना के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को बताया कि कोटवा नारायणपुर में गंगा नदी से 13 मई की शाम दो शव मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार करा दिया है।

एक शव जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का था। परिजन शव नदी में प्रवाहित कर लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक कर अंतिम संस्कार कराया। पुलिस ने यह भी बताया कि नदी में शव फेंकने की घटना पर रोक लगाने के लिए पीएसी तैनात की गई है और नदी में जल पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिहार के बक्सर जिले की तरफ से भारी संख्या में शवों को प्रवाहित करने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी बलिया जिले के विभिन्न घाटों पर गंगा नदी में शव मिले थे जिनका प्रशासन ने अंतिम संस्कार करा दिया था। 

Content Writer

Umakant yadav