UP में युवाओं को नौकरी देने के लिए नए सिरे से तैयार होगा रिक्त पदों का विवरण

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 01:54 PM (IST)

लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन का फेज-3 चल रहा है। इस लॉकडाउन ने सब कुछ शुन्य पर लाकर रख दिया है। युवाओं को भी विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रोजगार की संभवनाओं की नए सिरे से तलाश करने की दिशा में सरकारी विभागों में समूह 'घ' तक के रिक्त पदों का ब्यौरा नए सिरे से तैयार करने का काम शुरू हो गया है।

बता दें कि अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल ने आज 1 बजे इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने सरकारी विभागों में समूह 'घ' तक के पदों का ब्यौरा जुटाने के लिए सभी विभागों के प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजकर रिक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। इसमें राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों में समूह 'क', 'ख', 'ग' व 'घ' के पदों के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। इसमें पूछा गया है कि उनके यहां इस संवर्ग में कितने पद सृजित हैं और इसमें कितने भरे और खाली हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static