देवरिया बालिका गृह कांड: पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं SIT

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 02:35 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में बालिका गृह कांड की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) की 2 सदस्यीय टीम पुलिस की शुरूआती जांच रिपोर्ट से कतई संतुष्ट नहीं दिख रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईटी की जांच में स्थानीय पुलिस की जांच बेदम नजर आ रही है। जांच कर रही एसआईटी की टीम ने पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय से भी पूछताछ की है और वह एसआईटी के सवालों पर कहीं कहीं असहज भी दिखे।

सूत्रों के अनुसार देवरिया पुलिस ने जिन कारों को बालिका गृह में आने की कहीं थी। वह अपनी शुरूआती जांच की अपनी विवेचना में कारों को प्रकाश में नहीं ला सकी। सोमवार को उच्च न्यायालय ने पुलिस की जांच को सवालों के घेरे में लेते हुए सरकार से कई सवाल भी पूछे थे। उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही मामले को अपने हाथ में लेगी।

उल्लेखनीय है कि देवरिया रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने 5 अगस्त को देर रात बालिका गृह पर छापा मारकर 24 बच्चों को मुक्त कराने का दावा किया था। उसी रात पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने आनन फानन में पुलिस लाईन में संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी थी कि कथित बालिका गृह में अनैतिक कार्य होता था।

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया था कि बालिका गृह से भाग कर पुलिस के पास आई एक लड़की ने बताया कि संस्था में काले और सफेद रंग की कार शाम को आती थी जिसमें दीदी लोग को ले जाया जाता था और दीदी लोग को सुबह 4-5 बजे कार छोड़ जाती थी। उसका कहना था कि दीदी लोग आने पर केवल रोती थी और पूछने पर कुछ बताती नहीं थी। पुलिस ने इस मामले में बालिका गृह की संचालिका गिरिजा त्रिपाठी उसके पति मोहन त्रिपाठी और उसकी बेटी को कचंनलता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Anil Kapoor