यमुना एक्सप्रेसवे पर बालाजी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से मारपीट, बरसाए लात-घूंसे और डंडों से जमकर पीटा, बस पर टोल कर्मियों ने किया हमला; अब इस हाल में सभी....

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:06 PM (IST)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले से टोलकर्मियों की खुली गुंडई सामने आई है। यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोलकर्मियों की गुंडई का नजारा देखने को मिला। उन्होंने एक प्राइवेट बस चालक और उसमें सवार श्रद्धालुओं को लात-घूंसो और डंडों से जमकर पीट दिया। मारपीट की इस दर्दनाक घटना से मौके पर अफरा-तफरी मची गई। टोल प्लाज पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। घटना की सूचना पर हाइवे पेट्रोलिंग की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत कराया।

पूरी घटना थाना टप्पल क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर हुई। बुधवार रात को एक प्राइवेट बस संख्या CH02 AA0557 दिल्ली लोनी से श्रद्धालुओं को लेकर बालाजी के दर्शन को जा रही थी। तभी रात में करीब 12:30 बजे जेवर टोल प्लाजा पर प्राइवेट बस चालक और टोलकर्मी में बस निकालने को लेकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि टोल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मिलकर बस चालक और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट की घटना में एक श्रद्धालु के चोट भी लगी है। 

घटना की जानकारी मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। इसके बाद बस में सवार श्रद्धालु बिना किसी कार्रवाई के वहां से चले गए। हालांकि पुलिस ने शिकायत न मिलने की वजह से कार्रवाई नहीं की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static