DGP ने यूपी STF को सौंपी 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की जांच

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 11:53 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए गड़बड़ घोटाले को लेकर DGP एचसी अवस्थी ने यूपी STF को मामले की जांच सौंपी है। बता दें कि गिरोह के व्यापक स्वरुप को देखते हुए प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने सरकार से जांच एजेंसी बदलने की सिफारिश की थी।

बता दें कि जांच एजेंसी बदलने की सिफारिश के बाद DGP ने यह निर्णय लिया है। इस मामले में गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर अब तक जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में पुलिस का शिकंजा सफल अभ्यर्थियों पर भी कसने लगा है। पुलिस ने टॉपर समेत 2 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभ्यर्थियों पर गिरोह को 8 से 10 लाख रुपए देकर भर्ती परीक्षा में पास होने का आरोप है। इसके बाद पुलिस के रडार पर 50 से ज़्यादा सफल अभ्यर्थी हैं। पुलिस ने अब तक गड़बड़ी का मास्टरमाइंड डॉ केएल पटेल सहित कई को गिरफ्तार किया है।
 

Author

Moulshree Tripathi