''पुलिस झंडा दिवस'' पर DGP ने सीएम योगी को फ्लैग लगाकर किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 11:22 AM (IST)

Police Flag Day: उत्तर प्रदेश पुलिस आज यानी 23 नवंबर को 'झंडा दिवस' मना रही है। इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर फ्लैग लगाकर सम्मानित किया। इसके साथ डीजीपी ने सीएम योगी को मोमेंटो भेंट किया। वहीं, सीएम योगी ने पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवंंबर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जी द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। यह ध्वज गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। इस अवसर पर यूपी पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, '' उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज, विभाग के गौरवशाली इतिहास और वीर जवानों की कर्तव्यपरायणता का गौरवपूर्ण प्रतीक है। यह ध्वज हमारी शौर्यगाथाओं का अमिट धरोहर है, जो प्रत्येक क्षण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। झंडा दिवस के विशेष अवसर पर, प्रशांत कुमार ने एडीजी एलओ अमिताभ यश एवं जीएसओ टू डीजीपी एन रविन्दर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ जी को पुलिस कलर प्रदान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। यह क्षण न केवल सम्मान और गौरव का प्रतीक था, बल्कि कर्तव्य, शौर्य और परंपरा की जीवंत अभिव्यक्ति भी।

 


'भाव को चरितार्थ कर रही यूपी पुलिस पर हमें गर्व है'
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर 'पुलिस झंडा दिवस' की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ''भयमुक्त, अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों और उनके परिजनों को 'पुलिस झंडा दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं! 'परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्' भाव को चरितार्थ कर रही यूपी पुलिस पर हमें गर्व है।

यह भी पढ़ेंः UP PCS Transfer: यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 PCS अधिकारियों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यहां पर छह पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सभी अधिकारी जल्द अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static