आचार संहिता का हो कड़ाई से पालन, किसी दल से उपहार न करें स्वीकार: DGP

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 05:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

निर्देशों के अनुसार डीजीपी ने कहा है कि मतदान केंद्र के आस-पास के क्षेत्र भौतिक सत्यापन करा लिया जाए और वहां बिजली, पानी इत्यादि मूलभूत आवश्यकताओं की पर्याप्त व्यवस्था को देखे। मतदान केंद्र तक आने-जाने वाले मार्गों पर अवैध अतिक्रमण को चेक कर विधिक कार्रवाई की जाए। मतदान केंद्र के आस-पास के क्षेत्र में अनावश्यक ईट-पत्थर इत्यादि एकत्र तो नहीं हैं, चेक कर विधिक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दल से उपहार स्वीकार न करे।

उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों एवं चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करना तथा उनके विरूद्ध बीट सूचना दर्ज कराई जाए। मतदान केंद्र के आस-पास स्थित ऐसे भवन जहां पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं, उनके स्वामियों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर उनसे सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करना और उनकी सूची तैयार की जाए।
 

Deepika Rajput