DGP मकुल गोयल बोले- अपराधिक द्दष्टि से पश्चिमी UP अत्यन्त संवेदनशील

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 03:06 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मकुल गोयल ने आज कहा कि अपराधिक द्दष्टि से पश्चिमी उत्तर प्रदेश अत्यन्त संवेदनशील है जो राजधानी दिल्ली और समूचे प्रदेश को प्रभावित करता है। गोयल आज यहां मेरठ जोन के 8 जिलों के अपराध की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा साइबर अपराध के दौर में पुलिस विवेचना पूरी तरह सक्षम नहीं है, जिसके लिए पुलिस निरीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि सभी कप्तानों और कमिश्नर से पुलिस कार्यशैली को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गये हैं, जिससे उन पर काम किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक समेत तमाम अधिकारियों को स्वयं जायजा लेने के निर्देश दिये गये हैं। इससे पूर्व गोयल ने जोन के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी मीटिंग की। गोयल ने बताया कि नए बनाए गए जनपदों बागपत और शामली में जल्द पुलिस लाइन का निर्माण कराने के निर्देश दिये गये हैं जिसके लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static