DGP ने यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:41 AM (IST)

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा आकस्मिक रुप से हजरतगंज थाने में लखनऊ पुलिस के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई। बैठक में एडीजी जोन लखनऊ, आइजी रेंज लखनऊ, आई जी ट्रैफिक यूपी, एसएसपी लखनऊ, समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी समस्त टीआई, टीएसआई मौजूद थे।

DGP द्वारा बैठक में दिए गए निम्न निर्देश:-

- हर व्यक्ति हेल्मेट पहने एवं इस नियम का शत प्रतिशत अनुपालन हो। प्रतिदिन आकस्मिक चेकिंग करें। बिना हेल्मेट के पेट्रोल लेने आने वालों का फोटो चालान करें।

- सीट बेल्ट का भी अनुपालन कराएं।

- चेकिंग के समय जनता से किसी भी परिस्थिति में दुर्व्यवहार ना करें।

- नियमों के सख्त अनुपालन से हेल्मेट पहनना शहर की संस्कृति में शामिल करें।

- बिना हेल्मेट पहने हुए पुलिसकर्मियों के भी चालान किए जाएं।

- लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा माह जनवरी से अबतक किए गए ई-चालानों का भी न्यायालय के माध्यम से त्वरित निस्तारण किया जाए।

- यूपी ट्रैफिक एप का प्रचार प्रसार जनता के बीच में मीडिया एवं सोशल मीडिया द्वारा किया जाए। जनता के व्यक्तियों को यूपी ट्रैफिक एप डाउनलोड करने और इसके माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वालों का फोटो प्राप्त कर ई-चालान किया जाए।

- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करने के लिए जनसहयोग लिया जाए।

Anil Kapoor