DGP सुलखान सिंह का बढ़ सकता है कार्यकाल, UP सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 11:41 AM (IST)

लखनऊः सीएम योगी उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी कर रहें हैं। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को इसके लिए आवेदन भेजा है। अगर केंद्र सरकार की मंजूरी होगी तो उनका कार्यकाल तीन महीने तक बढ़ जाएगा।

जानकारी के अनुसार बांदा जिले के निवासी सुलखान सिंह 30 सितंबर, 2017 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में शुरू से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि सरकार उनका कार्यकाल बढ़ाने की भी सिफारिश करे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की यह गाइडलाइन है कि डीजीपी की तैनाती 2 वर्ष के लिए की जाए। सुलखान सिंह सख्त अफसर माने जाते हैं।

गौरतलब है कि बसपा सरकार के दौरान उन्होंने भर्ती घोटाले की जांच की थी। सपा सरकार के आने के बाद लंबे समय तक उन्हें महत्वहीन पद पर तैनात किया गया। बहुत बाद में उन्हें डीजी प्रशिक्षण बनाया गया।