अयोध्या मामले में बोले धर्मपाल- पूरी उम्मीद मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय लेगा SC

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 03:21 PM (IST)

अमेठीः एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि न्यायालय राम मंदिर के पक्ष में निर्णय लेगा। 

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर था, है और आगे भी रहेगा। इसे कोई रोक नहीं सकता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी लोग जानते हैं कि भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे। हम यहां किसानों की समस्याओं के लिए आए हैं। विपक्ष कहता है कि हम राम के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन हम किसान व विकास की बात कर रहे हैं।

सिंह ने कहा कि अमेठी की सभी नहरों में पानी के लिए सिल्ट सफाई का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार सिल्ट सफाई के लिए ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद बिल पास होगा। 

Deepika Rajput