सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने की समीक्षा बैठक, बाढ़ से निपटने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 04:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियंता और भी जिम्मेदार अधिकारी बैठक में रहे मौजूद रहे।

बैठक में धर्मपाल सिंह ने सीमा पर बजट खर्च किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव तैयारी किए जाने के भी निर्देश दिए और अधिकारियों को बाढ़ चौकी बनाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

बता दें कि सिंचाई विभाग में 968 अधिकारियों के खिलाफ जांच लंबित हैं। जिन्हें सिंचाई मंत्री ने जल्द निस्तारण के लिए कहा। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने नहरों के संचालन को लेकर चर्चा की। जिसको लेकर सिंचाई मंत्री ने कहा कि हमारा काम लगभग पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि केंद्र की 3 टीमों ने प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों महोबा, झांसी, ललितपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र का दौरा किया। दौरे से वापस आई टीमों ने इन जिलों का सूखाग्रस्त घोषित किया है। 


 

Tamanna Bhardwaj