बदायूं लोकसभा सीट के नतीजों पर धर्मेंद्र यादव ने जताई आपत्ति, कर सकते हैं कोर्ट का रूख

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 12:59 PM (IST)

बदायूंः लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। यूपी में भाजपा की सुनामी के आगे गठबंधन बह गया है। इसी कड़ी में बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने अपनी सीट से आए नतीजों पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि आखिरी गिनती के दौरान करीब 8 हजार अतिरिक्त वोटों को गिना गया है।

इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कहा कि बदायूं लोकसभा चुनाव परिणाम को वह कोर्ट में चुनौती भी दे सकते हैं। धर्मेन्द्र यादव ने कहा, 'मेरी आपत्ति बिल्सी विधानसभा सीट पर हुई मतगणना को लेकर है। वोटिंग होने के बाद जो रिकॉर्ड मुझे उपलब्ध कराया गया था उन आंकड़ों के मुताबिक 1,88,248 वोट पड़े थे। सबसे कम वोट बिल्सी में ही पड़े थे।

उन्होंने कहा कि लास्ट राउंड की गिनती के बाद जो आंकड़े आए हैं, उनमें उस सीट पर 1,96,110 वोट पाए गए। इस तरह फाइनल गिनती में इस सीट पर करीब 8 हजार वोट ज्‍यादा पड़ गए हैं।

Tamanna Bhardwaj