धर्मेंद्र यादव का आरोप- चुनाव प्रभावित कर सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 11:03 AM (IST)

बदायूंः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं इस बीच बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत की है।

धर्मेंद्र यादव ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बदांयू में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा के पिता व उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय लोकसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। उनका लोकसभा क्षेत्र में रहना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को जिले से बाहर किए जाने के इंतजाम किए जाए।

उन्होंने कहा कि अगर वो सोच रहे हैं कि यहां रहकर गुंडई के बल पर गड़बड़ी कर लेंगे तो बदायूं वालों ने अच्छे अच्छों की नहीं चलने दी है। हम समाजवादियों को कोई परवाह नहीं है। यहां पर चाहे सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाकर बैठा लो। हमें सभी का समर्थन मिल रहा है।
 

Deepika Rajput