धीरेंद्र शास्त्री ने बरेली आने का किया ऐलान, UPSSSC PET-2023 की तारीख घोषित...पढ़ें यूपी की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:09 AM (IST)

बरेलीः बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सोसल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी के बावजूद उन्होंने बरेली आने का एलान कर दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने आरोपी अनस अंसारी की धमकी को गीदड़ की धमकी बताया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
राज्यसभा उपचुनाव: BJP उम्मीदवार दिनेश शर्मा ने किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय
लखनऊ: राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। कोई अन्य प्रत्याशी मैदान में नहीं होने के चलते उनका चुनाव जीत जाना लगभग तय माना जा रहा है।
UPSSSC PET-2023 की तारीख घोषितः दो दिन होगी परीक्षा, अक्टूबर में इस दिन होगा Exam
लखनऊ: प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए अनिवार्य प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का आयोजन 28-29 अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें 20,07,340 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा दो दिन में कराने का निर्णय लिया है।
'छात्रों के लिए आदर्श बनें शिक्षक, सुबह की प्रार्थना को बनाएं पाठ्यक्रम का हिस्सा', टीचर डे पर बोले CM योगी
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 94 शिक्षकों को सम्मानित किया।
'जिस शूटर ने बहन की हत्या की, उसने 6 बार कॉल कर धमकाया' मधुमिता की बहन निधि को जान से मारने की धमकी
गोरखपुर: मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस बारे में निधि शुक्ला ने बताया कि बहन मधुमिता की हत्या करने वाले शूटर संतोष ने उन्हें फोन करके धमकाया है। अमरमणि की रिहाई से पहले यानी 24 अगस्त को उसने 6 बार कॉल करके धमकाया।
महिला सिपाही से ट्रेन में दरिंदगीः अभी तक नहीं हो पाई आरोपियों की शिनाख्त, पीड़िता की हालत गंभीर
प्रयागराज: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई हुई। उक्त मामले में यूपी सरकार और रेलवे की तरफ से जवाब दाखिल किया गया।
http://https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/opponents-will-be-left-in-the-dust-in-2024-elections-jitin-prasad-1875238
विपक्षी पार्टियों पर जितिन प्रसाद का बड़ा हमला, कहा- 2024 के चुनाव में विरोधी धूल में मिल जाएंगे
नवाबगंज (उन्नाव): उन्नाव के विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष व योगी सरकार के सात वर्ष को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। आज देश में तेजी से परिवर्तन हो रहा है।
ज्ञानवापी परिसर सर्वेक्षण पूरा करने के लिए ASI ने मांगा अतिरिक्त समय: मुस्लिम पक्ष की आपत्ति
वाराणसी: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा आठ सप्ताह का और समय मांगे जाने पर मुस्लिम पक्ष ने अदालत में आपत्ति दाखिल की है।
राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई हत्या मामले की न्यायिक जांच हो: अजय राय
Lucknow News: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के आवास पर हाल में हुई एक युवक की हत्या मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।