Dhirendra Shashtri Padyatra: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पदयात्रा से फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:21 AM (IST)

Dhirendra Shashtri News: मथुरा के कोसी कलां में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की “सनातन एकता पदयात्रा” के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। पदयात्रा में एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी यूपी पुलिस की वर्दी, जूते और नकली आईडी कार्ड लगाकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शक होने पर जांच की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।  

कैसे पकड़ा गया संदिग्ध?
ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी गतिविधियों पर शक होने पर उसे रोका। वह नीली पुलिस वर्दी और जूते पहने था, साथ ही गले में नकली यूपी पुलिस का आईडी कार्ड लटका रखा था। जांच में पता चला कि वह असली पुलिसकर्मी नहीं है।

पूछताछ जारी
संदिग्ध को कोसी कलां थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वह कौन है, कहां से आया और पदयात्रा में घुसने का उसका असली मकसद क्या था। धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को देखते हुए पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, फिर भी इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static