UP में पहुंची ‘सनातन एकता पदयात्रा’, धीरेंद्र शास्त्री ने ASP अनुज चौधरी को किया सैल्यूट, वजह जान पकड़ लेंगे माथा

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:27 PM (IST)

मथुरा: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'हिंदू एकता पदयात्रा' जारी है। पदयात्रा में जोश और उत्साह का कोई ठिकाना नहीं है। गुरूवार को इस पदयात्रा का सातवां दिन था। भारी उत्साह के बीच पदयात्रा भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में दाखिल हुई। जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। धीरेंद्र शास्त्री मथुरा बॉर्डर से ही यात्रा को मिले रिस्पांस से खासे उत्साहित दिखे। इस दौरान वह एएसपी अनुज चौधरी को सैल्यूट करते दिखाई दिए। 

एएसपी अनुज चौधरी को किया सैल्यूट
मथुरा में पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे एएसपी अनुज चौधरी और उनके दल की मुस्तैदी को देखते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद सुरक्षा के कड़े इंतजामों के लिए अफसर को सैल्यूट किया। इस अनूठी घटना सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मथुरा में यह पदयात्रा अगले चार दिनों में लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मौके पर आरएएफ-पीएसी भी तैनात है। 

अचानक बिगड़ी धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत 
हालांकि, सनातन एकता यात्रा के मथुरा में दाखिल होने से पहले यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पलवल जिले के खटेला सराय गांव में अचानक धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई और वह सड़क पर ही लेट गए। धीरेंद्र शास्त्री के लिए तुरंत डॉक्टर बुलाया गया। चेकअप में उनका बुखार 100 डिग्री से ऊपर पाया गया। 100 डिग्री से ज्यादा बुखार होने पर डॉक्टर ने उन्हें दो दिन के आराम की सलाह दी। लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए दवा लेने के कुछ पल बाद ही पदयात्रा दोबारा शुरू कर दी। 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता पदयात्रा' पिछले सात दिनों से चल रही है। यात्रा को यूपी-हरियाणा बॉर्डर से मथुरा तक जगह-जगह भव्य स्वागत मिला। इसका मूल उद्देश्य हिंदू एकता का संदेश फैलाना है। करीब 20 से 25 हजार भक्त धीरेंद्र शास्त्री के साथ पैदल चल रहे हैं। 16 नवंबर को यह पदयात्रा वृंदावन पहुंचेगी। इसका मकसद हिंदूओं को एकजुट करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static