कोयले में मिला ''हीरा'', पारीछा पॉवर प्लांट में कोयले के ढेर से मिला 2 KG का डायमंड जैसा पत्थर, एक टुकड़ा लेकर अफसर फरार

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 11:01 PM (IST)

झांसी के पारीछा पॉवर प्लांट के अंदर कोयले के ढेर से हीरे जैसा चमकीला पत्थर मिला है…  जिसके बाद ये खबर जंगल में फैले आग की तरह पूरे प्लांट में फैल गई.... दरअसल कोयले की छंटाई में लगे मजदूरों को जब ये चमकीला पत्थर मिला तो उसे झपटने को होड़ मच गई.... बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर तो उसके टुकड़े अपने साथ लेकर घर चले गए... जैसे ही इस बात की भनक प्लांट के अधिकारियों को मिली तो बचे हुए चमकीले पत्थर को अपने कब्जे में ले लिया.... इस बीच एक इंजीनियर ने अधिकारियों से परिक्षण की बात कहकर उसे लेकर फरार हो गया... वहीं पारीछा पॉवर प्लांट प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार ने पूरे मामले पर कहा कि जो धातु बरामद हुई है, उसका परीक्षण प्रथम दृष्टया कराया गया है... अभी तक जो बात आई है उसमें वो हीरा नहीं है... बरामद चमकीली धातु का परीक्षण अच्छे से कराया जाएगा, तब जाकर कह पाना आसान होगा कि ये बरामद धातु हीरा है या फिर कुछ और...

बता दें कि पारीछा थर्मल पॉवर प्लांट में धनबाद से कोयले की आपूर्ति होती है... बताया जा रहा है कि  20 फरवरी की सुबह धनबाद की बीसीसीएल साइट से कोयले की एक रैक पॉवर प्लांट पहुंची थी... जिसके बाद रैक से कोयले के चुनिंदा ढेर निकालकर परिक्षण के लिए मजदूर जांच कर रहे थे.... इसी बीच एक मजदूर के हाथ करीब दो किलो वजन का बेहद चमकीला पत्थर का टुकड़ा मिला... जिसके बाद उसे लूटने की होड़ मच गई... कहा जा रहा है कि मजदूरों ने उसके कई टुकड़े कर दिए और कुछ उसे लेकर चले गए... इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मजदूरों के घरों की तलाशी ली तो दो टुकड़े बरामद हुए... जिसे लेकर वे प्लांट पहुंचे.. जहां एक इंजीनियर ने बाहर परिक्षण की बात कहकर एक टुकड़े को लेकर प्लांट से बाहर निकला और फरार हो गया... अब बचे हुए एक टुकड़े की जांच कराने की प्लांट प्रशासन कह रहा है... अगर एक्सपर्ट्स की बात करें तो उनका कहना है कि हीरे की परख जौहरी ही कर सकता है... लेकिन आम जान अगर उसकी पहचान करना चाहता है तो उसके दो तीन तरीके हैं... पहला तो ये कि अगर हीरा है तो उसे पत्थर से खरोचने पर भी वैसा ही रहेगा... दूसरा ये कि पानी में डालते ही डूब जाएगा... तीसरा ये कि वो अंधेरे में जुगनू की भांति चमकता है...  अब देखना होगा की आखिर  ये चमकीली पत्थर क्या है.... क्या वाकई में ये हीरा है या सिर्फ एक पत्थर

 

 

Content Writer

Mamta Yadav