बांदा में डायरिया का प्रकोप जारी, पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसत लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 06:36 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा में इस समय डायरिया का प्रकोप जोरों पर है। भारी गर्मी व उमस के चलते लोग पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसत हैं। जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दो दर्जन मरीज अभी तक जिला अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।

बता दें कि भारी बारिश के बाद एकदम से बंद हुई बरसात को लेकर जिले में गर्मी व उमस होने के चलते लोग बीमारियों से ग्रसत हो रहे हैं। बच्चे बूढ़े हो या जवान सभी को उल्टी, दस्त, पेट दर्द जैसी मौसमी बीमारियों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोग दूर-दूर के गांव से जिला अस्पताल आ रहे हैं। यहां पर इलाज कराने के लिए आए मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 
 

Tamanna Bhardwaj