UP: 1 अप्रैल से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र, स्कूलों और कॉलेजों में लगेगी डिजिटल क्लास

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 11:19 AM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल बनाने का फैसला लिया है। जिसके तहत यूपी के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में डिजिटल क्लास शुरू होगी। डिजिटल क्लास के लिए इसी साल तक सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में वाई-फाई लगाया जाएगा।

बता दें कि परीक्षा में नकल रोकने की भी यूपी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि नकल रोकना यूपी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के सिलेबस को ही पढ़ाया जाएगा। यूपी में स्कूलों के शैक्षणिक सत्र अब 1 अप्रैल से शुरू होगा, पहले ये 1 जुलाई से शुरू होता था।