शिक्षकों के लिए जरूरी खबरः जर्जर सरकारी स्कूल भवन होंगे ध्वस्त, 2.36 लाख शिक्षकों को जल्द मिलेंगे टेबलेट

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 12:02 PM (IST)

लखनऊ: राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के 2.36 लाख शिक्षकों को सितंबर महीने के अंत तक टेबलेट देने जा रही है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के इन शिक्षकों को इसकी बकायदा ट्रेनिंग भी करायी जाएगी। टेबलेट में शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं के बाबत जानकारियां पहले से अपलोड रहेगी।

जर्जर सरकारी स्कूलों के भवन तत्काल ध्वस्त हों
टेबलेट की खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने की हिदायत के साथ मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए जर्जर सरकारी स्कूलों के भवन तत्काल ध्वस्त करने को कहा है। मुख्यमंत्री के मुताबिक यदि कहीं जर्जर भवन हो तो उसे तत्काल ध्वस्त कराएं, वहां के बच्चों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट करें। जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों का संचालन कतई न हो। पठन-पाठन वहीं हो जहां विद्यालय भवन व्यवस्थित हो।


PunjabKesari

माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाने का सुझाव दिया
मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दे रहे थे। यहां उन्होंने जर्जर स्कूली भवनों को जहां ध्वस्त करने के निर्देश दिए वहीं प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शासकीय के साथ-साथ वित्तपोषित अशासकीय विद्यालयों में संबंधित प्रबंध तंत्र के सहयोग से जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाना चाहिए।

PunjabKesari

विद्यालयों में लगातार बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। बीते छह साल में लगभग तीन साल कोरोना महामारी का सामना करने में बीते। इस दौरान, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लगभग 55 से 60 लाख नये बच्चों का नामांकन हुआ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या लगभग एक करोड़ 34 लाख से बढ़कर आज एक करोड़ 91 लाख से अधिक हो गयी है।

कहीं भी शिक्षकों का अभाव न हो
हालांकि मुख्यमंत्री ने इस संख्या को और बढ़ाने के साथ ही ड्रॉप आउट को नियंत्रित किये जाने की भी आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने हर विद्यालय में साफ-सफाई, शौचालय की अच्छी व्यवस्था होने और कहीं भी शिक्षकों का अभाव न होने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षक छात्र का अनुपात मानक के अनुरूप हो। विद्यालयों में कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static