डिंपल की कामयाबी से कांग्रेस में जलन

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 03:49 PM (IST)

लखनऊ:साल 2009 में लोकसभा उपचुनाव के दौरान डिंपल यादव ने राजनीति में कदम रखा था। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान डिंपल यादव किसी मजबूत राजनेता की तरह उभरकर सामने आई हैं।

डिंपल युवा और महिला वोटरों को आकर्षित करने में कामयाब
डिंपल यादव की जनसभाओं को देखकर कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी राजनीतिक क्षमताओं के बारे में शायद अखिलेश भी अनजान हैं। डिंपल यादव को पार्टी कैम्पेन के लिए प्रवक्ता पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद बनाया गया। कई एक्सपटस का यह भी मानना है कि डिंपल युवा और महिला वोटरों को आकर्षित करने में कामयाब होंगी क्योंकि इन दोनों के बीच वह ‘हिट’ साबित हुई हैं।

डिंपल की सक्रियता से कांग्रेस को हो रही जलन
हालांकि डिंपल जनसभाओं में स्क्रिप्टिड भाषण पढ़ती हैं लेकिन जनसभाओं में उनकी हाजिर जवाबी के भी खूब चर्चे हैं। पी.एम. नरेंद्र मोदी द्वारा सपा सरकार पर किए हमलों पर भी डिंपल यादव ने खूब पलटवार किए। वहीं कई राजनीतिक विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि डिंपल की इस सक्रियता से कांग्रेस को जलन हो रही है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि डिंपल की इस सक्रियता को देखते हुए अखिलेश यादव उन्हें राज्य की राजनीति में आने वाले समय में कोई बड़ी भूमिका निभाने के लिए दे सकते हैं।