मैनपुरी से डिंपल यादव ने किया नामांकन दाखिल, CM योगी के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का असर... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 07:09 AM (IST)

मैनपुरी : जिले के लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया है। इस दैरान सपा प्रमुख भी डिंपल के साथ रहें। वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि नेता जी का हमेशा आशिर्वाद रहा है। हर बाद की तरह मैनपुरी की जनता इस बार मेरे उपर विश्वास बनाए रखेगी। 

मैनपुरी से डिंपल यादव ने किया नामांकन दाखिल, कहा- नेता जी का हमेशा आशिर्वाद रहा, जनता मेरे उपर विश्वास बनाए रखेगी
जिले के लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया है। इस दैरान सपा प्रमुख भी डिंपल के साथ रहें।

CM योगी के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का असर, प्रदेश की 78 फीसदी सड़कें हुई गड्ढा मुक्त
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी के सड़कों को 15 नवंबर से पहले गड्ढा मुक्त करने का असर दिखने लगा है।

Mainpuri By-Poll: डिंपल यादव के पास 60 लाख की ज्वैलरी...जानिए, कितने करोड़ की मालकिन हैं सपा उम्मीदवार
मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों की मालिक हैं। 

मुजफ्फरनगर: उपचुनाव में बीकेयू का भाजपा को वोट ना देने का ऐलान, RLD प्रत्याशी से कल मिले थे नरेश टिकैत
जिले के खतौली विधानसभा सीट पर जब से उपचुनाव का ऐलान हुआ है। तब से जिले की सियासत में गर्मी सी बनी हुई है। जहां दोनों तरफ से प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते वहीं कुछ नेता सत्तारूढ़ दल को किसी भी हाल में जीतने नहीं देना चाहते।

मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में जुटी भाजपा, क्या इस बार भी मुस्लिम वोटों का बिखराव रोक सकेंगे आजम खां?
37 रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 नवंबर तक तमाम दलों के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी। उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए क्या इस बार आजम अपने चिर परिचित अंदाज में भावुक तकरीरों से मुस्लिम वोटों का बिखराव रोक सकेंगे।

Gyanvapi Case: ‘शिवलिंग' की पूजा का अनुरोध करने वाली याचिका पर 17 नवंबर को फैसला सुनाएगा कोर्ट
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर में वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की अनुमति देने और परिसर में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी का आदेश देने का आग्रह करने वाली याचिका की पोषणीयता

तकनीकी का प्रयोग कर खेती से आमदनी बढ़ा सकते है किसान, कोरोना काल में किसानों ने निराश नहीं किया  : सीएम योगी
सोमवार को गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेती में अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग व प्राकृतिक खेती आज की आवश्यकता है। इसके लिए हमें गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना होगा।

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को अनिल राजभर ने बताया गंदा खून व गंदी जबान का आदमी
सोमवार को अपने गृह जनपद चंदौली के एक दिवसीय दौरे पर आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

सपा नेता की धवस्त की जा रही अवैध बिल्डिंग पर कल तक की रोक, 6 मंजिल की इमारत में बने हैं 45 फ्लैट
लखनऊः यूपी के लखनऊ जिले में नजूल की जमीन पर बने अवैध अपार्टमेंट को धवस्त की कार्रवाई पर कल तक रोक लगा दी गई।

पति ने कराई ग्रेजुएशन, डिग्री मिलते ही बोली पत्नी- 'अनपढ़' के संग नहीं रहना...फिर हुआ ऐसा कि सोचा भी न होगा
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने जा रहे एक युवक कृष्णा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। बचपन में हुई शादी के बाद अभी गौना नहीं हुआ था। पति ने अपने खर्चे पर पत्नी को ग्र...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static