लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक खत्म, डिम्पल यादव आजमगढ़ से लड़ सकती है चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 07:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी लखनऊ में बैठक की। पार्टी सूत्रों की मानें तो आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी डिंपल यादव ही होंगी। वहीं रामपुर से आजम परिवार पर पार्टी फिर से दाव लगा सकती है। माना जा रहा है कि रामपुर से आजम की बहू या पत्नी को टिकट मिल सकता है। इस लेकर समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान से दिल्ली में मुलाकता कर सकते है। बता दें आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के छोड़ने की वजह से खाली हुई है। वहीं उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर चुकी है।  रामपुर में पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया  है कि रामपुर में हम किसी पार्टी को न ही समर्थन करेंगे न ही प्रत्याशी उतारेंगे।

बता दें कि अखिलेश यादव और आजम खान के  विधानसभा में जाने की वजह से दो लोकसभा सीटें खाली हुई है। अखिलेश यादव  करहल से विधायक है। वहीं आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से विधायक है। अब देखना होगा कि  उप चुनाव में दोनों सीट पर समाजवादी जीत दर्ज कर पाती है या नहीं।

 

Content Writer

Ramkesh