नूरपुर में हार के बाद बोले दिनेश शर्मा- उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में होता है अंतर

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 04:12 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन की जीत हुई और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस संबंध में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर होते हैं, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान मुद्दे अलग होते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उपचुनाव में जातिगत भी असर पड़ता है।  उपचुनाव के मुद्दे लोकसभा से अलग रहते हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विपक्ष की तथाकथित एकता अपने विघटन की ओर बढ़ रही है। बीजेपी दूसरे दलों को एक समझकर सामना करेगी। उन्होंने दावा किया कि यूपी में हम भारी बहुमत से आगामी लोकसभा चुनाव जीतेंगे।

बता दें कि कैराना लोकसभा उपचुनाव के भी नतीजे आ गए। कैराना में भी बीजेपी की हार हुई है और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हमन ने जीत हासिल की है। 

Tamanna Bhardwaj