राम मंदिर पर बोले डिप्टी सीएम- कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है BJP

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 02:13 PM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि पार्टी कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है। सत्ता में होने के कारण उनकी जबावदेही जनता के प्रति है। जनता चाहती है कि राममंदिर का हल निकले। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों से वार्ता चल रही है। उन्होने उम्मीद जताई की जल्द ही इसका हल निकलेगा।

आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में निजी क्षेत्रों प्रस्ताव मांगा गया है। अगर कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा तो वे इस मांग को पूरा करेगें। उन्होंने कहा कि एशिया के सबसे बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षा देश में पहली बार मात्र 16 दिनों में संपन्न होगी। पूरी परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराई जाएगी।

बता दें कि डिप्टी सीएम ने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये सब बाते कहीं। 

Tamanna Bhardwaj