पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का हिंसात्मक प्रदर्शन हल नहीं- दिनेश शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:35 AM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार संवेदनशील है पर हिंसात्मक प्रदर्शन इसका हल नहीं है। उन्होंने विपक्ष को घेरे में लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर अपने सभी सहयोगियों के साथ उग्र प्रदर्शन कर रही है। उनके इस प्रदर्शन में एक बच्ची की जान भी चली गई। ऐसे प्रदर्शन करने वालों को सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने एससी/एसटी के सवाल पर कहा कि कहीं कोई उत्पीड़न की बात नहीं हुई हैॉ। आगे भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं होगी और अगर कभी किसी तरह की उत्पीड़न की शिकायत आएगी तो संबंधित पर उचित कार्रवाई होगी। 

शर्मा ने महागठबंधन को लेकर कहा कि इस चुनाव में महाबंटाधार होगा। भाजपा प्रदेश में 73 की बजाय 74 सीटों पर जीतेगी। इसका विश्वास मैं दिलाता हुं।

बता दें कि दिनेश शर्मा मंगलवार को कानपुर के मर्चेंट चैंबर में आयोजित व्यापारियों की गोष्ठी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये सब बातें कहीं। 

Tamanna Bhardwaj