दिनेश शर्मा बोले- पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के अड्डे खत्म कर जो बदला लिया है, वह सराहनीय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 05:43 PM (IST)

अलीगढ़ः पाकिस्तान में घुसकर बदला लेने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों का हमारे एयर फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के अड्डे खत्म कर जो बदला लिया है, वह सराहनीय कार्य है। मैं इस कार्य के लिए देश के सेनिकों सलाम करता हूं।

उन्होंने कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है देश का चौकीदार 24 घंटे जाग कर अपने कार्य को बखूबी निभा रहा है। आज 40 सैनिकों की शहादत के बदले 400 को मारकर बदला लिया गया है, अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलती की तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

बता दें कि दिनेश शर्मा बुधवार सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा धनीपुर हवाई पट्टी पहुंचे। जिसके उन्होंने टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली नकल पर अंकुश लग गया है, अब सरकार जिन स्कूलों में सही से शिक्षण कार्य नहीं होता उनके बारे में जानकारी जुटाकर उन स्कूलों की मान्यता खत्म करने का कार्य करेगी।

Tamanna Bhardwaj