कुंभ मेले में इस बार डुबकी लगाना हुआ महंगा, होटलों ने किया किरायों में इजाफा

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 06:28 PM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में इस बार डुबकी लगाना मंहगा पड़ सकता है। दरअसल, कुंभ पर्व के चलते प्रयागराज के सभी होटल और रिजॉर्ट ने अपने किरायों में इजाफा कर दिया है।

प्रयागराज के कई होटलों में मकर संक्रांति के वक्त होटलों में एक रात की कीमतें 2 से 3 गुना तक बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार संभावना जता रही है कि इस बार मेले में 12 करोड़ आगंतुक प्रयागराज आएंगे। कुंभ महापर्व शुरू होने से पहले ही प्रयागराज के होटलों ने मनमर्जी दाम बढ़ाए हैं, जिससे आपकी जेब कट सकती है।

जिलाधिकारी सुहास एल. वाई का कहना है कि शासन ने इस बार प्रयागराज में पहली बार ब्रेड एंड बेड योजना के तहत होमस्टे जैसी सुविधाओं का इंतजाम किया है। कई लोगों को होमस्टे चलाने के लिए लाइसेंस भी दिया है, ताकि कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा सैलानी और तीर्थ यात्रियों को बेहतर आवास की व्यवस्था मुहैया हो सके।

 

 

Ruby