UP: DGP ने दिए कांवड़ यात्रा एवं बकरीद पर सुरक्षा के निर्देश

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 09:04 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महनिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने कांवड़ यात्रा एवं बकरीद आदि त्यौहारों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। ओ पी सिंह ने रविवार देर शाम वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिलों को आईटेक्स यूपी-100 मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग कर कानून-व्यवस्था एवं बकरीद आदि त्यौहारों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।

डीजीपी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में दिये गये निर्देशों में कहा कि थाने एवं चौकी पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति मानक के आधार पर की जाये। संवेदनशील थाने और चौकी पर जनशक्ति की समीक्षा कर ली जाये और साथ ही मामलों की विवेचना एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की समीक्षा और अधिक गहनता से की जाये। उन्होंने यूपी 100, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से अपराध सम्बन्धी सूचना प्राप्त होने पर संज्ञान लेकर और अधिक तत्परता से प्रभावी ढंग से कारर्वाई की जाये। भूमि विवाद के मामलों में प्रभावी कारर्वाई की जाये और गम्भीर प्रकरणों में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कारर्वाई कर मामलों का निस्तारण कराया जाये।  

ओ पी सिंह ने भू-माफिया को चिन्हित कर उनके विरूद्व कड़ी के साथ गैंगेस्टर के मामलों में और अधिक संख्या में जब्तीकरण की कारर्वाई की जाये। इसके साथ ही लाइसेंसी शस्त्र एवं कारतूसों पर प्रभावी नियत्रंण के लिए शस्त्र लाइसेंस दुकानों का भौतिक सत्यापन प्रशासन के साथ मिलकर किया जाये। साक्षी सुरक्षा योजना में दिये गये बिन्दुओं का अक्षरश: कड़ाई से अनुपालन करें तथा संवेदनशील प्रकरणों में सुरक्षा के द्दष्टिगत वरिष्ठ अधिकारी स्वयं समीक्षा करें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी और जिला एवं सत्र न्यायाधीश से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक अभियोगो में रिमान्ड के लिए वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा का उपयोग किया जाये। 

उन्होंने शराब के अवैध धंधे और उसकी तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने दो पहिया वाहनों पर अवैध शस्त्र लेकर चलने वालों के विरूद्व रोकथाम के लिए कार्य-योजना तैयार कर कारर्वाई की जाये। ओ पी सिंह ने साम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने के लिए समाज के सम्भ्रांत व्यक्तियों से सम्पकर् बनाये रखा जाये तथा समाज में अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कारर्वाई की जाये । उन्होंने कांवड़ यात्रा के अलावा बकरीद आदि त्यौहारों पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। 

Ajay kumar