बाहर से जितना खूबसूरत अंदर से उतनी ही दयनीय हो गई है इंदिरा भवन की स्थिति, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 01:41 PM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज के प्रतिष्ठित इंदिरा भवन में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इंदिरा भवन में विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग है, जो कूड़ा खाना बन गई है। बाहर से इंदिरा भवन जितना खूबसूरत है अंदर से स्थिति उतनी ही दयनीय हो गई है।

आने-जाने वाले रास्तों पर हैं दबंग दुकानदारों का कब्जा
दुकानदारों के मुताबिक, सबसे बड़ा मुद्दा अवैध दुकाने हैं, जो मार्किट के रास्ते पर बेंच लगाकर खोली गई हैं। आने-जाने वाले रास्तों पर कुछ दबंग दुकानदारों का कब्जा है, जिसके चलते समस्या और बढ़ गई है। इसी वजह से गंदगी पूरे परिसर में देखी जा रही है। दबंगों के खिलाफ कुछ दुकानदारों ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है फिर भी अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है। गंदगी इतनी फैली हुई है कि कभी भी हादसा हो सकता है।

आत्महत्या करने के लिए हो जाएंगे बाध्य: दुकानदार
पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि पहले विकास प्राधिकरण परिसर की सफाई तो करवाता था, लेकिन बीते कुछ महीनों से कोई भी सफाई वाला नहीं आता है। दुकानदार अपने प्राइवेट सफाईकर्मी को बुलाकर सफाई करवाते हैं। दुकानदारों का कहना है कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम सब आत्महत्या करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Deepika Rajput