अमेठी: बिजली बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ताओं के हाथ लग रही निराशा, लोगों में आक्रोश

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 02:00 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पिछले कई दिनों से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर कर्मचारियों की कमी के चलते समस्या हो रही है। कई किलोमीटर दूर से बिजली बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ताओं को निराशा हाथ लग रही है। जिसके चलते लोगों में आक्रोश है।

उपभोक्ता रामदास निवासी केसरिया सलीमपुर ने बताया कि घर के बिजली का बिल जमा करने के लिए उपकेंद्र पर आए थे, लेकिन बिजली बिल नहीं जमा हुआ। राम बहादुर ने बताया 5 किलोमीटर दूर से आना पड़ता है। पिछले 4 दिनों से कोई न कोई बहाना बताकर वापस कर दिया जा रहा है। ऐसे कईं उपभोक्ता है जो बिजली बिल जमा करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन विभाग की कार्यप्रणाली से वापस लौट रहे हैं।

इस मामले में बहादुरपुर एसडीओ राजन कुमार ने कहा कि बिजली उपकेंद्र फुरसतगंज में बिजली बाधित होने के कारण परेशानी आ रही है। शीघ्र इसका समाधान करवाया जाएगा। 
 

Tamanna Bhardwaj