आपदा प्रबंधन का दावा: बुंदेलखंड में होगी 3 दिन तक झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 09:44 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार को मौसम की पहली झमाझाम बारिश होने के बाद मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर आपदा प्रबंधन ने बुंदेलखंड क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक बारिश होने का दावा किया है।       

हमीरपुर जिले में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय ने बताया कि जिले में ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखंड में तीन दिन तक जमकर बारिश के आसार बन रहे है। मालवीय ने बताया कि जिले में अभी तक बारिश न होने से ज्यादातर किसानों के मन में सूखे की आशंका उत्पन्न हो गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भी सूखे की तैयारी शुरु कर दी थी, मगर आज झमाझम बारिश होने के साथ ही मानसून की गतिविधि को देखते हुए अगले तीन दिन तक जमकर बारिश होने की संभावना है। इससे शहरी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में किसानों को भी फसल ठीक होने की उम्मीद जगी है।       

मालवीय ने कहा कि कुरारा व मुस्करा ब्लॉक में सबसे ज्यादा बारिश बतायी गयी है। साथ ही कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका बतायी गयी है।

Content Writer

Mamta Yadav