2024 में PM पद के लिए विपक्ष में नीतीश के नाम पर चर्चा! अखिलेश बोले- देश में बहुत बड़े-बड़े नेता हैं, लिया ममता नाम...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 06:12 PM (IST)

लखनऊ: 2024 के आम चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में सारे समीकरण बदल चुके हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी-कांग्रेस और लेफ्ट के महागठबंधन का दामन थाम कर सरकार बना ली है। इस सत्ता परिवर्तन के बाद से विपक्ष को एक आशा की किरण दिखाई दी है। ऐसे में नीतीश कुमार का नाम तेजी से पीएम पद के लिए विपक्ष की ओर से उछाला जा रहा है। हालांकि नीतीश कुमार ने इसके लिए साफ तौर पर इनकार किया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से जब पीएम कैंडिडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नीतीश कुमार का नाम नहीं लेकर किसी और को ही पीएम पद का उम्मीदवार बता दिया।

अखिलेश ने कहा कि ये विपक्ष के लिए बेहतरीन संकेत हैं। वहीं जब अखिलेश यादव से विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को बतौर उम्मीदवार पूछा गया तो उन्होंने ममता बनर्जी का और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का नाम लिया। अखिलेश यादव से इस बारे में सवाल किया कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष की ओर अगले पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं तो अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा, ‘आने वाले समय में जैसे बिहार में बीजेपी का सफाया हुआ है, वैसे ही अन्य प्रदेशों में भी जनता और राजनीतिक दल मिलकर बीजेपी का सफाया करेंगे।’

वहीं जब अखिलेश यादव से विपक्ष की ओर से नेतृत्व की बात पूछी गई कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष का नेतृत्व करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘नेतृत्व को लेकर अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है। ये हम अभी नहीं तय कर सकते हैं, लेकिन देश में बहुत बड़े-बड़े नेता हैं जो इस प्रयास में हैं। ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर हो सकते हैं तो आने वाले समय में क्या कुछ होगा ये हम नहीं कह सकते हैं लेकिन देश की जनता बदलाव चाहती है।’

Content Writer

Tamanna Bhardwaj